
झारखण्ड:-गिरिडीह शहर के बस स्टैंड में गुरुवार की सुबह एक शिक्षक का शव संदिग्ध हालात में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार, शिक्षक बुधवार की दोपहर घर से निकले थे और उसके बाद वापस घर पहुंचे थे। सुबह उनकी लाश मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट रोड के रहने वाले सुनील कुमार यादव (55) था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
वहीं, सुनील कुमार की मौत के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस बस स्टैंड के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है। सुनील यादव और उसकी पत्नी दोनों ही सरकारी शिक्षक है।